Home SPORTS बाबर आजम ने T20 रैंकिंग में कायम की बादशाहत, 6वीं बार रचा इतिहास, देखें टॉप 10 में कोहली-राहुल का स्थान

बाबर आजम ने T20 रैंकिंग में कायम की बादशाहत, 6वीं बार रचा इतिहास, देखें टॉप 10 में कोहली-राहुल का स्थान

0
बाबर आजम ने T20 रैंकिंग में कायम की बादशाहत, 6वीं बार रचा इतिहास, देखें टॉप 10 में कोहली-राहुल का स्थान

टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान बनाम नामीबिया मैच के बाद आईसीसी ने टी-20 रैंकिंग की घोषणा कर दी है। ICC की नवीन टी 20 रैंकिंग में बाबर आजम टी-20 के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। टी 20 की बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान को पछाड़कर बाबर आजम ने पहला स्थान हासिल किया।

गौरतलब है कि ये छठा मौका है जब पाकिस्तान के कप्तान ने टी-20 की नंबर 1 रैंकिंग हासिल की। ICC टी 20 रैंकिंग में अब बाबर आजम के खाते में 834 रेटिंग अंक हैं। वहीं 798 की रेटिंग के साथ अफ्रीका के बल्लेबाज मलान दूसरे पायदान पर फिसल गए।

ICC की नवीन टी 20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 733 अंकों के साथ विराजमान हैं। चौथे पायदान पर पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (731) और पांचवें पायदान पर विराट कोहली (714) मौजूद हैं। इसके बाद डेन मार्कराम छठे, डेवोन कॉनवे सातवें, लोकेश राहुल आठवें, जोस बटलर नौवें और एविन लुईस दसवें पायदान पर काबिज हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के कप्तान और ओपनर बाबर आजम प्रत्येक मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे है। 4 मैचों में वे 3 अर्धशतक की मदद से बाबर आजम विश्व कप में अब तक 198 रन बना चुके हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 68 नाबाद, अफगानिस्तान के खिलाफ 51 और नामीबिया के खिलाफ 70 रनों की कप्तानी पारी खेली थी

Image

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में बाबर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। कमाल की बल्लेबाजी के बलबूते पर बाबर आजम ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी वापस अपने नाम कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here