पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ICC Mens T20 World Cup 2021 के 31वें मैच में पाकिस्तान ने नामीबिया की टीम को 45 रन से शिकस्त दी. ICC Mens T20 World Cup 2021 के 31वें मैच में अबुधाबी में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाए. पाक की तरफ से मोहम्मद रिजवान को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरूआत बेहद खराब रही. तेज गेंदबाज हसन अली ने दूसरे ओवर में ही माइकल वान लिंजेन (4) को क्लीन बोल्ड कर दिया.
यहां से स्टीफन बार्ड (29) और क्रेग विलियम्स (40) ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. आखिर में डेविड वीज ने 31 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. नामीबिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन ही बना सकी.पाकिस्तान की तरफ से हसन अली, इमाद वसीम, हैरिस राउफ और शादाब खान ने एक-एक विकेट हासिल किया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम तीन अंकों के फायदे के साथ टी 20 रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ा दूसरे पायदान पर आ गयी है. पाकिस्तान की टीम के अब 265 अंक हो गये हैं.
वहीं टीम इंडिया 262 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान से खिसक कर तीसरे पायदान पर आ गयी है. वहीं पहले पायदान पर इंग्लैंड की टीम 279 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर काबिज है. अफगानिस्तान की टीम भी 235 रेटिंग अंकों के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है.