Home SPORTS पाकिस्तान की लगातार 15वीं जीत, बाबर ने तोड़ा कोहली का वर्ल्डरिकॉर्ड, टूट गये ये 7 अद्भुत रिकॉर्ड

पाकिस्तान की लगातार 15वीं जीत, बाबर ने तोड़ा कोहली का वर्ल्डरिकॉर्ड, टूट गये ये 7 अद्भुत रिकॉर्ड

0
पाकिस्तान की लगातार 15वीं जीत, बाबर ने तोड़ा कोहली का वर्ल्डरिकॉर्ड, टूट गये ये 7 अद्भुत रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 में मंगलवार को खेले गए मुकाबेल में पाकिस्तान ने नामिबिया को 45 रन से हरा दिया. यह विश्वकप में पाकिस्तान की लगातार चौथी जीत है. इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में नामीबिया की टीम 5 विकेट पर 144 रन ही बना सकी. टीम रिकॉर्ड 5वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है. इससे पहले श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम 4-4 बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंद में चार छक्कों और आठ चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली. इसके अलावा बाबर आज़म ने 70 रन बनाए. दोनो ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़कर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई.

बाबर ने 49 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े. बाबर और रिजवान ने भारत के खिलाफ पहले मैच में भी अटूट शतकीय साझेदारी की थी. मोहम्मद हफीज ने भी नाबाद 32 रन की पारी खेली और रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 4.2 ओवर में 67 रन की नाबाद साझेदारी की.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया ने दूसरे ही ओवर में माइकल वैन लिंगेन (4) का विकेट गंवाया. उन्हें हसन अली ने बोल्ड किया. स्टीफन बार्ड (29) और क्रेग विलियम्स (40) ने अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. डेविड वीज ने भी नाबाद 43 रन बनाए, लेकिन यह टीम के नाकाफी रही.

बने ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई में लगातार 15वीं जीत हासिल की. वह नवम्बर 2015 से अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है.
बाबर ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में 14वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया और विराट कोहली को पीछे छोड़ा. कोहली ने 13 बार ऐसा किया था.

मोहम्मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर ईयर में 900 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वे 2021 में एक शतक और 9 अर्धशतक के सहारे ऐसा कर चुके हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम रिकॉर्ड 5वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है. इससे पहले श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम 4-4 बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं.

बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में 2400 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बनें. उन्होंने 60 पारियों में 48 की औसत से 2402 रन बनाए हैं. एक शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. उन्होंने शोएब मलिक (2380) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (2345) को पीछे छोड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here