Home SPORTS बाबर आजम-रिजवान ने मचाया कोहराम, 19 छक्के-चौके जड़ ठोके 149 रन, धराशायी हुआ रोहित-कोहली का रिकॉर्ड

बाबर आजम-रिजवान ने मचाया कोहराम, 19 छक्के-चौके जड़ ठोके 149 रन, धराशायी हुआ रोहित-कोहली का रिकॉर्ड

0
बाबर आजम-रिजवान ने मचाया कोहराम, 19 छक्के-चौके जड़ ठोके 149 रन, धराशायी हुआ रोहित-कोहली का रिकॉर्ड

ICC Mens T20 World Cup 2021 का 31वां मैच पाकिस्तान और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान और नामीबिया (PAK vs NAM) के बीच मंगलवार को अबु धाबी में टी20 वर्ल्‍ड कप का 31वें मैच में पाक ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में दो विकेट खोकर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पाक की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद रहे.

कप्तान बाबर आजम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने महज 16 गेंदो में पांच चौके की मदद से नाबाद 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. नामीबिया की तरफ से जेन फ्रीलिंक और डेविड वीज ने एक-एक विकेट हासिल किया.

मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की जबकि हफीज के साथ तीसरे विकेट लिए सिर्फ 26 गेंदों में तेजी से 67 रन की साझेदारी निभाई. अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से अर्द्धशतक पूर्ण किया.

Image

मोहम्मद रिजवान की का टी20 वर्ल्ड कप में यह दूसरा और ओवरऑल 10वां अर्धशतक है. रिजवान और बाबर की जोड़ी ने रिकॉर्ड 5 शतकीय साझेदारी निभाकर टी 20 में सर्वाधिक 100 से अधिक की साझेदारी निभाने के मामले में रोहित और धवन की जोड़ी को पीछे छोड़ा.

वहीं कप्तान बाबर ने कप्तान के तौर पर 14वां अर्द्धशतक जड़ सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने के मामले में कोहली (13 अर्द्धशतक) को पीछे छोड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here