ICC Mens T20 World Cup 2021 का 31वां मैच पाकिस्तान और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान और नामीबिया (PAK vs NAM) के बीच मंगलवार को अबु धाबी में टी20 वर्ल्ड कप का 31वें मैच में पाक ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में दो विकेट खोकर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पाक की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद रहे.
कप्तान बाबर आजम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने महज 16 गेंदो में पांच चौके की मदद से नाबाद 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. नामीबिया की तरफ से जेन फ्रीलिंक और डेविड वीज ने एक-एक विकेट हासिल किया.
मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की जबकि हफीज के साथ तीसरे विकेट लिए सिर्फ 26 गेंदों में तेजी से 67 रन की साझेदारी निभाई. अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से अर्द्धशतक पूर्ण किया.
Most Hundred partnerships in T20Is:
𝟱 (𝟭𝟵 𝗜𝗻𝗻𝘀) – 𝗕𝗮𝗯𝗮𝗿 𝗔𝘇𝗮𝗺 & 𝗠𝗼𝗵𝗮𝗺𝗺𝗮𝗱 𝗥𝗶𝘇𝘄𝗮𝗻 🇵🇰
4 (52 Inns) – Rohit Sharma & Shikhar Dhawan 🇮🇳
4 (27 Inns) – Martin Guptill & Kane Williamson 🇳🇿#T20WorldCup | #PAKvNAM pic.twitter.com/ENoN30nLDL— Grassroots Cricket (@grassrootscric) November 2, 2021
वहीं कप्तान बाबर ने कप्तान के तौर पर 14वां अर्द्धशतक जड़ सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने के मामले में कोहली (13 अर्द्धशतक) को पीछे छोड़ा.