भारत और अफगानिस्तान के बीच बेहद ही महत्वपूर्ण मैच 3 नवम्बर को खेला जाना है. टीम इंडिया को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए कल होने वाले मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है. आपको बता दें टीम इंडिया को विश्वकप के अपने पहले मैच में पाक से जबकि दूसरे मैच में किवी टीम से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम टूर्नामेंट के दौरान प्रत्येक क्षेत्र में संघर्ष करती हुई नजर आई है.
कौन-सी टीम जीत सकती है मैच
दोनों देशों की संभावित टीम-
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान टीम- मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, उस्मान गनी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन व नवीन-उल-हक।