खुशखबरीः सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया!, ICC ने ट्वीट कर बताई ऐसी तरकीब, जानकर होगी खुशी

आईसीसी टी20 विश्वकप में लगातार दो मैचों में हार के बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है. टीम इंडिया को पहले पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और फिर दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त खानी पड़ी.

पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. भारतीय बल्लेबाज न तो बड़ा स्कोर बना पाने में कामयाब हो सके और न ही गेंदबाज विकेट ले पाने है. ऐेसे में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंच पाना बेहद मुश्किल लग रहा है.

इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल यानी आईसीसी के एक ट्वीट ने टीम इंडिया के निराश फैंस को एक आशा की किरण दिखाई है. आईसीसी ने ट्वीट के साथ एक आर्टिकल शेयर किया. जिसमें उन्होने बताया है कि टीम इंडिया अभी भी कैसे खिताब जीत सकती है.

भारतीय टीम ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूज़ीलैंड और नामीबिया के बाद पांचवें स्थान पर है. और ऐसे में अब सेमीफाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा? चलिए पूरा समीकरण बताते हैं.

1- भारतीय टीम को 3 नवंबर को अफ़ग़ानिस्तान, 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और आठ नवंबर को नामीबिया के खिलाफ होने वाले मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.

2- इसके बाद भी भारत को ये दुआ करनी होगी कि अफ़ग़ानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड में से कम से कम कोई एक टीम न्यूज़ीलैंड को हरा दे. जिससे भारत की संभावनाएं और मजबूत हो सकें.

3- अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर अपने नेट रनरेट को +3.097 कर लिया है. जो कि बहुत तगड़ा है. ऐसे में भारत को उन्हें बड़े अंतर से हराना होगा. इसके अलावा, वो ये भी दुआ करेगा कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड से जीते लेकिन बेहद कम मार्जिन से.

Leave a Comment