मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 278 रन पर सिमट गयी.
भारत की तरफ से सबसे अधिक रन लोकेश राहुल ने बनाये. लोकेश राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 214 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन की पारी खेली. निचले क्रम में बुमराह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 रन की पारी खेली.
बुमराह और शमी की पारियों की मदद से भारत 250 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रहा. बुमराह ने अपनी पारी के दौरान सैम करण के एक ओवर में ही तीन चौके और एक छक्का जड़ा. शमी ने 13 रन जबकि सिराज 07 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऋषभ पन्त ने 20 गेंदों पर 2 चौके और छक्का जड़ते हुए 25 रन बनाये. हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा ने 86 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाये.
आपको बता दें इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन पर सिमट गयी थी. इंग्लैंड की तरफ से रूट ने सबसे अधिक 64 रन बनाये थे. भारत की तरफ से बुमराह ने ४ विकेट जबकि शमी ने 3 विकेट अर्जित किये थे.
Highest Test Average since 2018:-
[min. 800 runs]65.0: Kane Williamson
60.8: Marnus Labuschagne
55.9: Steven Smith
54.6: Babar Azam
50.9: RAVINDRA JADEJA
50.7: Henry Nicholls
50.5: Rohit Sharma#ENGvIND #Jadeja— ComeOn Cricket 🏏🇮🇳 (@ComeOnCricket) August 6, 2021
जडेजा ने इस पारी के साथ ही 2018 के बाद सर्वाधिक औसत से रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.