Home SPORTS बोल्ट के तूफान में उड़ी टीम इंडिया, 14 साल में पहली बार हुआ ऐसा, भारत के नाम जुड़े 5 शर्मनाक रिकॉर्ड

बोल्ट के तूफान में उड़ी टीम इंडिया, 14 साल में पहली बार हुआ ऐसा, भारत के नाम जुड़े 5 शर्मनाक रिकॉर्ड

0
बोल्ट के तूफान में उड़ी टीम इंडिया, 14 साल में पहली बार हुआ ऐसा, भारत के नाम जुड़े 5 शर्मनाक रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्वकप में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी.

कीवी पेस बैटरी के आगे भारत के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते नजर आए. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन तीसरे ओवर में ही बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिशेल को कैच थमा बैठे.

इसके बाद साउदी ने राहुल को 18 रन पर आउट कर दूसरीा झटका दिया. तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा 14 रन बनाकर सोढी का शिकार बने. सोढी ने अपने तीसरे ओवर में कोहली को 9 रन के स्कोर पर आउट करके टीम इंडिया को बैकफुट पा ला दिया.

आखिर में हार्दिक पांड्या 23 और रविंद्र जडेजा ने 26 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. जडेजा ने अपनी पारी में 19 गेंदो पर 2 चौको और 1 छक्का लगाया.

न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने तीन विकेट लिए. दो विकेट ईश सोढी को मिले. वहीं एक-एक विकेट मिल्ने और साउदी को मिला.

टीम इंडिया के नाम हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड-
टी20 विश्वकप में यह भारत का दूसरी न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले टीम 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 79 रन पर ढेर हो गई थी.

14 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने विश्वकप में 20 ओवर पूरे खेलते हुए 120 रन से कम का स्कोर बनाया है.

इस मैच में 5.1 ओवर से 16.5 ओवर बीच 70 गेंदों में कोई भी भारतीय बल्लेबाज बांउड्री नहीं लगा सका. टी20 में इससे पहले टीम इंडिया ने बिना बांउड्री के इतनी गेंद नहीं खेली थीं.

ईश सोढी विश्व के ऐसे चौथे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होने मैच में कोहली और रोहित दोनो को 20 से कम रन पर आउट किया है. इससे पहले टिम साउदी, जूनियर डेल और जेसन बेहरेंडर्फ ने यह कारनामा किया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here