Home SPORTS मोहम्मद शमी को गद्दार कहने वालों पर भड़के विराट कोहली, कहा- धर्म के आधार पर निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण

मोहम्मद शमी को गद्दार कहने वालों पर भड़के विराट कोहली, कहा- धर्म के आधार पर निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण

0
मोहम्मद शमी को गद्दार कहने वालों पर भड़के विराट कोहली, कहा- धर्म के आधार पर निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण

आईसीसी टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आलोचकों के निशाने पर आ गए. उन्हे धर्म के आधार पर ट्रोल किया गया. यहां तक कि पाकिस्तानी और गद्दार भी कहा गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमें मैदान पर फोकस करना है, बाहर की चीजों पर हमारा ध्यान नहीं है.’

विराट कोहली ने आगे कहा, ‘कुछ लोग अपनी पहचान छुपाकर ऐसे करते हैं, क्योंकि उन्हें सामने आने की हिम्मत नहीं है. सभी को अपने विचार रखने की आजादी है, लेकिन मजहब को सामने लाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, ये सबसे गिरी हुई हरकत है. धर्म बेहद निजी मामला है.’

विराट कोहली ने भड़कते हुए कहा, ‘हम एक अच्छे मकसद के साथ मैदान पर खेलते हैं, न कि कुछ डरपोक लोगों की वजह से जो सोशल मीडिया पर हैं और उन्हें जरा भी हिम्मत नहीं है कि वो असल में सामने आएं और उस शख्स से नजरें मिलाकर बात कर सकें.’

विराट कोहली ने आगे कहा, ‘मैंने कभी धर्म के आधार पर भेदभाव करने के बारे में नहीं सोचा, ये बेहद पाकीजा चीज है. हमारा भाईचारा और हमारी दोस्ती पर इसका असर नहीं होगा, ये चीजें हमारे अंदर घुसपैठ नहीं कर सकती. हम उनलोगों का इसका श्रेय देते हैं जो हमें समझते हैं.’

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होने 3.5 ओवर की गेंदबाजी में 44 रन खर्च किए थे. जिसके बाद उन्हे निशाना बनाया गया. हांलकी, इसके बाद कई सेलेब्रेटी मोहम्मद शमी के बचाव में उतरे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here