Home SPORTS VIDEO: बेटी संग पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे शाहिद अफरीदी, दामाद की गेंदबाजी देख हुए उड़े होश

VIDEO: बेटी संग पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे शाहिद अफरीदी, दामाद की गेंदबाजी देख हुए उड़े होश

0
VIDEO: बेटी संग पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे शाहिद अफरीदी, दामाद की गेंदबाजी देख हुए उड़े होश

आईसीसी टी20 विश्वकप के 24वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है. टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है. मैच में शाहिन अफरीदी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. शाहीन के लिए यह मैच एक और वजह से खास बन गया.

दरअसल, मैच में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और ऑलरांउडर शाहिद अफरीदी नजर आए. शाहिद अफरीदी मैच में अपने दामाद शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी देख रहे थे. जब शाहीन बॉलिंग कर रहे थे तभी स्क्रीन पर शाहिद अफरीदी दिखाई दिए और इसके बाद कैमरामैन ने कुछ सेकेंड के लिए फोकस लाला पर ही बनाए रखा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

शाहिद अफरीदी ने अपना एक हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया. इस घटना का वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं, अगर इस मैच में शाहीन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट लिया.

पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलबदीन (35) मोहम्मद नबी (35) और नजीबुल्ला (22) रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे.

पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीन ने दो विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला.

जवाब में पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आज़म (51) फखर जमान (30) और आसिफ अली (25*) की आतिशी पारी के दम 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने दो विकेट लिए. वहीं एक-एक विकेट मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और नवीन उल हक को मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here