अंतिम गेंद पर टूटा बांग्लादेश का दिल, विंडीज ने 3 रन से जीता मैच, रसेल-पूरन ने मचाया तहलका.
आईसीसी टी20 विश्वकप में अंतिम गेद तक चले रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ वेस्ट इंडीज ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी है. वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी.
अंतिम ओवर में बांग्लादेश की जीत के लिए 13 रन और आखिरी गेंद पर 4 रन की दरकार थी. लेकिन रसेल की सूझ-बूझ भरी गेंदबाजी ने बांग्लादेश की दिल तोड़ दिया. कप्तान महमदुल्ला अंतिम गेंद पर कोई भी रन नहीं बना सके.
बांग्लादेश की तरफ से लिटन दार ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इसके अलावा महमदुल्ला 31 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की तरफ से रामपाल, होल्डर, रसेल, हौसेन और ब्रावो को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने खराब शुरूआत के बाद रोस्टन चेज 39, निकोलस पूरन 40 रनों की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 142 रन बनाए थे. पूरन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 22 गेंदो पर 40 रनों की पारी खेली थी.
बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन, मुस्तिफिजुर और शोरिफुल इस्लाम को दो-दो विकेट मिले.