Home SPORTS वर्ल्ड कप में फिर मचा बवाल, श्रीलंका के खिलाड़ियों का भी BLM के लिए घुटने टेकने से इंकार

वर्ल्ड कप में फिर मचा बवाल, श्रीलंका के खिलाड़ियों का भी BLM के लिए घुटने टेकने से इंकार

0
वर्ल्ड कप में फिर मचा बवाल, श्रीलंका के खिलाड़ियों का भी BLM के लिए घुटने टेकने से इंकार

यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में मैच की शुरूआत से पहले खिलाड़ी ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को घुटने टेककर समर्थन का इजहार कर रहे हैं. लेकिन इसके लेकर अब विवाद होने लगा है.

वेस्टइंडीज के विरूद्ध खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के सपोर्ट में घुटना ना टेकने को लेकर पहले ही बवाल मचा हुआ था कि अब श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इस आग में घी डालने का काम किया है.

2021 T20 World Cup - Mickey Arthur: Sri Lanka's bowling attack is 'almost  ideal' for T20 World Cup challenge

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ियों को इस मूवमेंट को समर्थन नहीं देने के लिए कहा है और अब श्रीलंका के खिलाड़ी भी टी-20 वर्ल्ड कप में घुटनों के बल बैठे हुए नज़र नहीं आएंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ये निर्देश इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे से पहले जारी किया था और बोर्ड अब भी अपने फैसले पर कायम है.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हम देख रहे हैं कि मैचों से पहले, टीमें ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट का समर्थन करने के लिए घुटने टेक रही हैं. हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी पहले जारी किए गए निर्देश का पालन करें.

श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी ने डेली मिरर से बात करते हुए इस मामले में कहा, “ये लंबे समय से श्रीलंका की स्थिति रही है कि खिलाड़ी इस मूवमेंट में भाग नहीं लेते हैं और उन्होंने आज तक उस निर्देश का सम्मान किया है. हम उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी वर्ल्ड कप के बाद भी इस सम्मान को जारी रखेंगे.

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी घुटने नहीं टेके थे. हालंकी उन्होने सीने पर हाथ रखकर इस मूवमेंट का सर्मथन किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here