अमेरिकन माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर बीते कुछ समय से विवादों में है.
पिछले ही दिनों ट्वीटर द्वारा कई चर्चित हस्तियों के अकांउट से ब्लू हटाने की वजह से ट्वीटर चर्चा में रहा था. ऐसे ही विवाद की वजह रहा आज ट्वीटर द्वारा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अकांउट से वैरिफिकेशन बैज यानी ब्लू टिक का हटाए जाना.
ट्विटर ने आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक हटा दिया था. हांलकी कुछ देर बाद यह वापस लगा दिया गया. इसके हटाने और वापस लगाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
माना जा रहा है कि अपनी गाइडलाइंस पर अमल करते हुए ट्विटर ने यह कार्रवाई की हो. पूर्व भारतीय कप्तान ने आखिरी ट्वीट 8 जनवरी को किया था. करीब 8 मिलियन फॉलोवर वाले धोनी के अकांउट पर पिछले 6 महीनों से एक भी ट्वीट नहीं हुआ है. ट्वीटर की प़ॉलिसी की तहत अगर कोई अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं है तो बिना किसी नोटिस के उसका ब्लू टिक हटाया जा सकता है. इसके अलावा यदि किसी अकाउंट से बार-बार ट्विटर पॉलिसी का उल्लंघन हो रहा है तो इस स्थिति में भी ब्लू टिक से हाथ धोनी पड़ सकता है.