Home SPORTS दोबारा होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?, इस क्रिकेटर ने भरी हुंकार, कहा- 13वीं बार हारेगा पाकिस्तान

दोबारा होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?, इस क्रिकेटर ने भरी हुंकार, कहा- 13वीं बार हारेगा पाकिस्तान

0
दोबारा होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?, इस क्रिकेटर ने भरी हुंकार, कहा- 13वीं बार हारेगा पाकिस्तान

आईसीसी टी20 विश्वकप में खेले गए मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. सीमित ओवर के किसी भी वर्ल्डकप में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 बार वनडे और 5 बार टी20 में शिकस्त दी है.

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि यदि भारत और पाकिस्तान की टीम दोबारा आमने सामने होती हैं तो मैच टीम इंडिया ही जीतेगी. हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि हार के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हमने उन्हे 12 बार हराया है. ऐसे में अगर दोनो टीमें दोबारा मिलती हैं तो मैच भारत ही जीतेगा.

उन्होने आगे कहा कि “भारत विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ हार गया, और भले ही यह टी 20 विश्व कप था, फिर भी ऐसा हुआ. सोशल मीडिया पर इस कदर अफरा-तफरी मची हुई है कि मानो उन्होंने कोई बहुत बड़ा काम कर दिया हो. पाकिस्तान के लिए हो सकता था लेकिन हमने उन्हें विश्व कप में 12 बार हराया है, हमें यह नहीं भूलना चाहिए. अगर भारत और पाकिस्तान फिर मिलते हैं, तो भारत बहुत बेहतर खेलेगा और जीतेगा.”

पहले मैच मिली शिकस्त के बाद टीम इंडिया को आगे का सफर बनाए रखने के लिए रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीतना जरूरी है. ऐसे में हरभजन ने कहा है कि “न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में जीत की जरूरत है. एक बार फिर ट्विटर और सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खूब चर्चा हो रही है. मैच खत्म हो गया है, इसलिए आगे बढ़ें. आगे बढ़ते हुए, हम दिखाएंगे कि भारतीय क्या कर सकते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here