आईसीसी टी20 विश्वकप में सोमवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 60 रन पर ढेर हो गई.
शाहजाह में खेले गए इस मुकाबले में मुजीब उर रहमान (20 रन देकर 5 विकेट) और राशिद खान (9 रन देकर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे स्कॉटलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
स्कॉटलैंड की तरफ से जार्ज मुनसे ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. उन्होने कप्तान कायले कोएत्जर (10) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. हांलकी इसके बाद पारी के चौथे ओवर में मुजीब ने कोएत्जर, मैकलॉर्ड और ब्रिंग्टन को आउट करके स्कॉटलैंड को बैकफुट पर ला दिया.
क्रिस ग्रीव्स (12) के अलावा स्कॉटलैंड का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छु सका. टीम के पांच खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए. आखिर में पूरी टीम 10.2 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट हो गई.
इससे पहले अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 190 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्ला ज़ज़ई ने 30 गेंदो पर 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली. वहीं शहजाद 22 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे गुरबाज ने 4 छक्कों की मदद से 37 गेंदो पर 46 रन बनाए. इसके अलावा नजीबुल्ला ने 34 गेंदों पर 5 चौको और 3 छक्कों की मददसे 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
The net run-rate of Afghanistan is +6.500 and top of the points table in Group 2 in Super 12.#Afghanistan #AFGvsSCO #RashidKhan #Afghan pic.twitter.com/Z8S8reRdKx
— Extra Pace (@ExtraPace) October 25, 2021
प्वाइंट टेबल में उछाल
धमाकेदार जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई है. वह सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान को पछाड़कर पहले स्थान पर आ गई है. अफगानिस्तान का रन रेट +6.500 है. वहीं पाकिस्तान का रन रेट +0.973 है. दोनो ही टीमों के 2-2 अंक हैं.