भारत की टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में शुरुआत निराशाजनक हुई.
रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उसे पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पाक के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए.
जवाब में पाकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोये आसानी से हासिल कर लिया. पाक टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया.
दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली. इस बीच रिजवान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया काफी पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मैदान पर नमाज पढ़ते नजर आए. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर रिजवान का वीडियो भी शेयर किया है.
शोएब अख्तर ने लिखा कि अल्लाह उस सिर को किसी और के आगे झुकने नहीं देता जो उसके सामने झुकता है. भारत के विरुद्ध मैच में बाबर ने 52 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली.
Never Miss your Salah. (Prayer) When Allah's your Side no one can beat you. #INDvPAK pic.twitter.com/sRhwgZsMjp
— Nawazish khan 🇵🇸 (@Nawazishkhan93) October 24, 2021
दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 55 गेंद में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे.