दुनिया का नम्बर 1 सलामी जोड़ी बाबर आज़म (68) और मोहम्मद रिजवान (79) की 152 रनों अटूट साझेदारी के दम पर पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्वकप में भारत को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्वकप में भारत से जीत न पाने का 29 साल का तिलिस्म भी तोड़ दिया.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए जीत मैच जीत लिया.
दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की निर्णय लिया. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को शून्य पर आउट कर यह फैसला सही साबित कर दिया. इसके बाद तीसरे ही ओवर में शाहीन ने राहुल को भी पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया.
हांलकी दूसरी तरफ से कोहली ने साहसिक पारी खेलते हुए 49 गेंदो पर 57 रनों की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार 11 ऋषभ पन्त ने 30 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 39 रन जडेजा 13 और पांड्या 11 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए.
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए. वहीं हसन अली को दो सफलाए मिली. एक-एक विकटे शादाब खान और हारिस रऊफ को मिला.
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आज़म 68 रन और मोहम्मद रिजवान 79 रनों की शानदार पारी के दम पर 10 विकेट शेष रहते हुए 18.3 ओवर में मैच जीत लिया. बाबर ने 52 गेंदो पर 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. वहीं रिजवान ने 55 गेदों पर 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली.
मैच मे बने ये 10 अद्भुत रिकॉर्ड
1- टी20 विश्वकर में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान ने भारत को हराया है. 2- किसी भी विश्वकप में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को हराया.
3- बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की. यह विश्वकप में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाजों द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी की रिकॉर्ड.
4- टी20 के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया 10 विकेट से हारी. 5- पाकिस्तान ने पहली बार 150 से अधिक से स्कोर वाले मैच को 10 विकेच से जीता.
6- शाहीन अफरीदी 2019 से अब तक पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकटे लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होने 51 विकेट लिए हैं.
7- कोहली ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में अपने 500 रन पूरे किए. वह ये मुकाम हासिल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गये हैं. कोहली से पहले कोई भी बल्लेबाज आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ 500 रन नहीं बना सका.
8- कोहली ने टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. यह कोहली का टी20 विश्व कप में 10वां अर्धशतक है. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा.
9- टी 20 क्रिकेट में 29 अर्द्धशतक जड़ने वाले कोहली विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. 10- अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 3000 रन के आंकड़े को पर करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.
11- अगर टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो विराट कोहली ने 17 मैचों में कुल 834 रन बनाए हैं, इस दौरान विराट कोहली का औसत 83.40 रहा है.