भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 04 विकेट खोकर 125 रन बना लिए थे.
क्रीज पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऋषभ पन्त और के एल राहुल मौजूद थे. इससे पहले इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 200 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी. दूसरे दिन भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 107 गेंद पर 36 रन की पारी खेली.
इसके साथ ही रोहित शर्मा ऋषभ पन्त को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष (2021) टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बानने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं.
Most Test Runs for India in 2021; 👇
574 ~ Rohit Sharma
560 ~ Rishabh Pant
364 ~ C Pujara
334 ~ Shubman Gill#RohitSharma is now the highest run getter for India in Test this year. @ImRo45 #ENGvIND pic.twitter.com/yzXhZa4N7N— RaNa🚩 (@Freak4Hitman) August 5, 2021
कप्तान कोहली ने एक बार निराश किया और बिना कोई रन बनाये एंडरसन का शिकार बने. वहीं पुजारा भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इंग्लैंड की तरफ से अब तक एंडरसन दो विकेट जबकि रॉबिन्सन एक विकेट हासिल कर चुके हैं. मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पारी में केवल जो रूट इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने भारत के तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया.
इंग्लैंड के कप्तान रूट ने 11 चौके की मदद से 108 गेंदों में 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिए 72 बहुमूल्य रन जोड़े. रूट को तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने LBW आउट कर मैच का पहला विकेट हासिल किया.
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 20.4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किये. वहीं इंग्लैंड के शुरुआती विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.
जो रूट का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम करने वाले शार्दूल ठाकुर ने दो सफलताएं अर्जित की.वहीं एक विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में गया.
Test batting Average against England in England:
Babar Azam 🇵🇰 65.75
Steve Smith 🇦🇺 65.08
M. Rizwan 🇵🇰 40.25
Virat Kohli 🇮🇳 36.35
KL Rahul 🇮🇳 29.90
#Cricket #ENGvIND #ENGvPAK pic.twitter.com/EKD4tqB57T— 𝓜𝓲𝓼𝓱𝓪 🕊️ (@babar_thechamp) August 5, 2021
आपको बता दें इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में सर्वाधिक औसत से रन बनाने के मानले ने कोहली तीसरे पायदान पर आ गये हैं. लिस्ट में पहले पायदान पर बाबर आजम काबिज हैं.