Home SPORTS PAK के खिलाफ मैच से पहले आई बड़ी खबर, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?, कोहली ने दिया अपडेट

PAK के खिलाफ मैच से पहले आई बड़ी खबर, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?, कोहली ने दिया अपडेट

0
PAK के खिलाफ मैच से पहले आई बड़ी खबर, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?, कोहली ने दिया अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ ही घंटो बाद महामुकाबला शुरू होने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑलरांउडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है.

हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. पांड्या पिछले दो सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन वह गेंदबाज नहीं कर पाए हैं. 2019 में उन्होने अपनी पीठ के निचले हिस्से का ऑपरेशन करवाया था जिसके बाद से वह इस समस्या से जूझ रहे हैं.

कोहली ने टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन पांड्या को लेकर उन्होने कहा है कि ‘हार्दिक पांड्या का छठे नंबर पर टीम इंडिया के लिए होना बहुत का जरूरी है. रातों रात उनका विकल्प नहीं खोजा जा सकता है.’

कोहली से पूछा गया कि गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में क्या हार्दिक पांड्या का चयन किया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हार्दिक की फिटनेस लगातार बेहतर होती जा रही है और उसे देखते हुए वह टूर्नामेंट के किसी चरण में हमारे लिये दो ओवर कर सकते हैं.’ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में स्वयं गेंदबाजी की और उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके पास विकल्प हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी कोहली ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन उन्होने कहा है कि ‘हमने अपने संयोजनों पर बात की लेकिन मैं अभी इसका खुलासा नहीं करने जा रहा हूं. हमने बेहद संतुलित टीम तैयार की है, जो हमें लगता है कि सभी विभागों में अच्छा योगदान देगी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here