भारतीय टीम टी 20 विश्वकप में 2007 के बाद एक बार फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाक से भिड़ेगी.
हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की 2007 फाइनल की जीत को याद किया. हिटमैन रोहित (Rohit Sharma) ने जीत के आखिरी लम्हों को याद किया है.
फाइनल जीत को यादकर रोहित ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर अहम खुलासा किया है. टी 20 विश्वकप 2007 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टूर्नामेंट को अपने नाम किया था.
टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की वेबसाइट पर बताया कि मैं उस गेंद के दौरान कवर पर फील्डिंग कर रहा था. जबकि युवराज सिंह पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे.
मैच के आखिरी ओवर में जिस क्षण मिस्बाह ने शॉट खेला, तो युवराज सिंह ने मुंह फेर लिया था. युवराज सिंह उस कैच को नहीं देखना चाह रहे थे, क्योंकि उन्हे लगा था कि श्रीसंत इस कैच को छोड़ देंगे.
यह उनके जीवन का सबसे दबाव वाला कैच भी रहा. टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा होने पर फाइनल खेलने को लेकर कहा कि मैं उस समय 20 साल का था और टी20 विश्व कप के पहले टूर्नामेंट का फाइनल खेलना मेरे लिए अपने आप में एक बड़ी बात थी.