भारत औए पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज 24 अक्टूबर को खेला जाना है.
टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को कम आंकना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. टीम इंडिया को विश्व कप मैचों में पाकिस्तान की टीम से कुछ खास टक्कर नहीं मिली है. हालांकि पाकिस्तान की टीम पहले से ही अपने प्रदर्शन की वजह से चौकाने वाली टीम रही है. आज के इस लेख में हम आपको तीन ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता है. आइये जानते हैं इनके बारे में-
1- पाकिस्तान की टीम को आंकना और टीम इंडिया का अति आत्मविश्वास
भारतीय टीम को पाक टीम को कम आंकने की भूल भारी पड़ सकती है. टीम इंडिया को मैच में जीत दर्ज करने के लिए अपना 100 प्रतिशत देना होगा.
2- कुछ खिलाड़ियों की खराब फॉर्म
टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी जैसे कोहली, हार्दिक पांड्या,भुवनेश्वर कुमार अभी तक अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए हैं.
3- पाकिस्तान का टी 20 में बेहतर प्रदर्शन
टीम इंडिया को ये नहीं भूलना चाहिए की पाक की टीम का प्रदर्शन टी 20 में बेहतर हैं और वह सर्वाधिक टी 20 मैच जीतने वाली टीम है. बाबर आजम और रिजवान टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज हैं जिन्हें रोकना टीम इंडिया का पहला टारगेट होगा.
भारत की की संभावित 11 सदस्य टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर//भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आसिफ अली/हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।