Home SPORTS वर्ल्ड कप में छाए धोनी के धुरंधर, सुपर-12 के पहले ही दिन ये 2 खिलाड़ी बने प्लेयर ऑफ द मैच

वर्ल्ड कप में छाए धोनी के धुरंधर, सुपर-12 के पहले ही दिन ये 2 खिलाड़ी बने प्लेयर ऑफ द मैच

0
वर्ल्ड कप में छाए धोनी के धुरंधर, सुपर-12 के पहले ही दिन ये 2 खिलाड़ी बने प्लेयर ऑफ द मैच

वर्ल्ड कप में छाए धोनी के धुरंधर, सुपर-12 के पहले ही दिन ये 2 खिलाड़ी बने प्लेयर ऑफ द मैच.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले शनिवार से शुरू हो गए. पहला मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया जबकि दिन का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में खेला गया.

इन दोनो ही मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता बनी. वहीं दोनो मैचों में जीत के हीरो यानी प्लेयर ऑफ द मैच रहे महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर यानी चेन्नई सुपरकिंग्स में खेलने वाले खिलाड़ी.

पहला मैच अबु धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जोश हेजलवुड आईपीएल-14 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे और उन्होंने 9 मैचों में कुल 11 विकेट अपने नाम किए.

दूसरा मैच दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंजीड के बीच खेला गया. स्पिनर मोईन अली ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्हें ही मैन ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड ने इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी मात्र 55 रन पर समेट दी. बाद में उसने 8.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करने में 4 विकेट भी खोए. इंग्लिश टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भी 4 विकेट लिए. मोईन ने आईपीएल के 14वें सीजन में 15 मैचों में कुल 357 रन बनाए और 6 विकेट भी लिए.

धोनी बतौर मेंटॉर टीम इंडिया के साथ यूएई में हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज दुबई में करेगी और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. धोनी की ही कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस बार विराट कोहली टीम की कमान संभाल रहे हैं लेकिन उन्होंने भी ऐलान कर दिया है कि इस टूर्नामेंट के बाद वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here