Home SPORTS ज़हीर खान के चेले ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर, तोड़ा कोहली का अरमान, हैट्रिक से चूके

ज़हीर खान के चेले ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर, तोड़ा कोहली का अरमान, हैट्रिक से चूके

0
ज़हीर खान के चेले ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर, तोड़ा कोहली का अरमान, हैट्रिक से चूके

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 46.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं.

टीम इँडिया अभी इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 58 रन से पीछे है. दूसरे दिन सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दी मगर इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने रफ्तार पक़ड़ ली. रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. रोहित ने 36 और राहुल ने 57 रन जोड़े.

एंडरसन ने तोड़ी कमर
तेज गेंदबाज जेम्स एँडरसन के सामने भारतीय बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए. एंडरसन के 13.4 ओवर में केवल 15 रन ही बना सके. इस दौरान एंडरसन ने 2 विकेट लिए. उन्होने पुजारा और कोहली को लगातार गेंदो पर आउट किया. एंडरसन ने 7 ओवर मेडन किए. उन्होने कोहली के बड़े स्कोर बनाने के अरमान को तोड़ दिया.

जहीर से मिला गुरूमंत्र
दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि किस तरह जेम्स एंडरसन ने जहीर खान से एक खास गुर सीखा है. दोषी ने बताया कि एक बार जेम्स एंडरसन ने उनसे कहा था कि उन्होंने रन अप के वक्त गेंद को बल्लेबाज की नजरों से छिपा कर रखने की कला पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से सीखी थी. इससे बल्लेबाज को आखिर तक पता नहीं चल पाता है कि वे इन स्विंग डालने वाले हैं या आउट स्विंग. इसके अलावा वे लगातार बॉल ऑफ स्टंप के बाहर रखते हैं। दोषी इसे बल्लेबाज के लिए शंका का गलियारा करार देते हैं. एंडरसन ने दूसरे दिन के खेल में लगातार दो गेंदों पर चेतेश्वर पुजारा और भारतीय कप्तान विराट कोहली के विकेट ले लिए। इससे टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here