इसकी घोषणा पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की.
आईसीसी टी20 विश्वकप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के दरम्यान खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का नाम शामिल नहीं किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाक कप्तान बाबर आज़म द्वारा मैच से 24 घंटे पहले इसकी घोषणा की गई है. इस टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को जगह दी गई है. शोएब मलिक टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
शोएब मलिक पहले टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन सोहेब मकसूद के चोटिल होने के बाद उन्होने टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया था. उन्होने 443 टी20 मैचों में 11033 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 334 छक्के जड़ चुके हैं.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की जगह युवा हैदर अली पर टीम ने भरोसा जताया है. 21 साल के हैदर ने पाकिस्तान के लिए अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 256 रन दर्ज हैं.
Pakistan announced 12-man squad for the match against India
.
.#Cricket #T20WorldCup #Pakistan #TeamIndia #INDvpak pic.twitter.com/47ihMYN9D7— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 23, 2021
पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हारिस रऊफ, हसन अली और शाहीन अफरीदी.