यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्वकप में सुपर-12 के मुकाबले कल से शुरू होंगे. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने फाइनल में पहुंचने वाली टीमें के लकर भविष्यवाणी की है.
हार्मिसन के अनुसार भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस बार वर्ल्डकप की प्रबल दावेदार हैं. हार्मिसन का मानना है कि भारत और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में एक नहीं बल्कि दो बार आमने सामने हो सकती हैं.
स्टीव हार्मिसन के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इस बार इंडिया बनाम पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो सकता है.
दीप दासगुप्ता के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा स्टीव हार्मिसन ने कहा इंडिया और इंग्लैंड सुपर 12 में अपने-अपने ग्रुप में जीत हासिल करेंगे. उनके मुताबिक ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज की बजाय ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर रहेगी और ग्रुप 2 में पाकिस्तान की टीम रनर अप रहेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 24 अक्टूबर को मैच खेला जायेगा. इस मैच में जो भी टीम हारेगी उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है. वैसे वर्ल्डकप में टीम इंडिया हमेशा पाकिस्तान पर भारी रही है.
अगर हार्मिसन की भविष्यवाणी सच होती है तो वर्ल्डकप का 14 साल पुराना इतिहास दोहराया जा सकता है. 2007 में खेले गए वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था.