Home SPORTS शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, 37 गेंदो पर खेली धांसू पारी, चकनाचूर किया रोहित का बड़ा रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, 37 गेंदो पर खेली धांसू पारी, चकनाचूर किया रोहित का बड़ा रिकॉर्ड

0
शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, 37 गेंदो पर खेली धांसू पारी, चकनाचूर किया रोहित का बड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्वकप के ग्रुप बी में बांग्लादेश और पपुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच दुनिया के नम्बर 1 ऑलरांउडर शाकिब अल हसन ने 46 रन रनों की तूफानी पारी खेलकर रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया.

शाकिब अल हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदो पर 46 रनों की शानदार पारी खेली. वह अपना 11वां टी20 अर्धशतक पूरा करने से महज 4 रन से चूक गए. उन्होने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए.

टी20 विश्वकप में 28वां मैच खेल रहे शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा रन के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया. रोहित ने टी20 विश्वकप के 28 मैचों में 673 रन बनाए हैं. वहीं शाकिब के नाम इतने ही मुकाबलों में 675 रन हो गए हैं.

शाकिब अल हसन टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामल में पहले स्थान पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं जिन्होने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं. इसके अलावा क्रिस गेल ने (920), टी दिलशान (897), विराट कोहली (777) और डीविलिर्यस (717) रन बनाए हैं.

इस मैच में शाकिब अल हसन (46) के अलावा महमदुल्ला ने 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 28 गेंदो पर 50 रन, लिंटनदास ने 29, अफीफ हौसेन ने 21 और सैफुद्दीन ने 6 गेंदो पर 1 चौके ओर 2 छक्कों की मदद से 19 बनाए. जिसके चलते बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here