Home SPORTS ड्यूसेन के तूफान में उड़ी पाकिस्तानी टीम, 14 छक्के-चौके लगाकर ठोका शतक, अंतिम गेंद पर जीता मैच

ड्यूसेन के तूफान में उड़ी पाकिस्तानी टीम, 14 छक्के-चौके लगाकर ठोका शतक, अंतिम गेंद पर जीता मैच

0
ड्यूसेन के तूफान में उड़ी पाकिस्तानी टीम, 14 छक्के-चौके लगाकर ठोका शतक, अंतिम गेंद पर जीता मैच

ड्यूसेन के तूफान में उड़ी पाकिस्तानी टीम, 14 छक्के-चौके लगाकर ठोका शतक, अंतिम गेंद पर जीता मैच.

आईसीसी टी20 विश्वकप के वार्मअप मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को अंतिम गेद तक चले रोमांचक मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट शेष रहते हुए 190 रन बनाकर मैच जीत लिया.

साउथ अफीका की जीत के हीरो रहे रस्सी वन डर ड्यूसेन ने शानदार शतक जमाया. उन्होने मैच के आखिर ओवर में हसन अली पर 22 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को शानदार जीत दिलाई. ड्यूसेन ने 51 गेदों पर 10 चौको और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की नाबाद पारी खेली.

इसके अलावा 46 रनों की पारी कप्तान तेम्बा बउमा ने खेली. उन्होने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. दोनो बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 102 रन जोड़. जिसने साउथ अफ्रीका की जीत को आसान बना दिया.

पाकिस्तान की तरफ इमाद वसीम ने दो विकेट लिए. उन्होने दोनो सलामी बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा दो विकेट शाहीन अफरीदी के खाते में आए.

इससे पहले पाकिस्तान ने फखर जमान, शोएब मलिक और आसिफ अली की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 186 रन बनाए थे. जमान ने 28 गेंदो पर 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. वहीं मलिक ने 20 गेंदो पर 28 और आसिफ अली ने 18 गेंदो पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 32 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की तरफ से 3 विकेट कैगिसो रबाडा को मिले. वहीं एक-एक विकेट केश्व महाराज और एनरिचे नोर्तजे को मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here