वार्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया.
आईसीसी टी20 विश्वकप के 14वें वार्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली.
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर जीत की नींव रख दी. राहुल 31 गेंदो पर 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं रोहित शर्मा 41 गेंदो पर 60 रनों की पारी खेलकर रिटायर हर्ट हुए. उन्होने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. आखिर में सूर्यकुमार (38 रन 27 गेंद 5 चौके 1 छक्का) और हार्दिक पांड्या (14 रन) की बदौतल टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 153 रन बनाकर मैच जीत लिया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ (57), मैक्सवेल (37) और स्टोईनिस (41) की पारीयों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे.
भारत की तरफ से आर अश्विन को दो विकेट मिले. वहीं एक-एक विकेट दीपक चाहर, भुनेश्वकर कुमार और रविंद्र जडेजा को मिला.
मैच में विराट कोहली भी गेंदबाजी करते नजर आए. उन्होने स्टीव स्मिथ के सामने दो ओवर की गेंदबाजी की. एक अजीब संयोग ये रहा कि आज से ठीक 11 साल पहले 20 अक्टूबर के दिन स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को गेंदबाजी की थी.