Home SPORTS ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जड़े लगातार 8 छक्के, एक ओवर में ठोके 50 रन, बना इतिहास का सबसे भयंकर रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जड़े लगातार 8 छक्के, एक ओवर में ठोके 50 रन, बना इतिहास का सबसे भयंकर रिकॉर्ड

0
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जड़े लगातार 8 छक्के, एक ओवर में ठोके 50 रन, बना इतिहास का सबसे भयंकर रिकॉर्ड

एक ओवर में 6 छक्के लगाना अब आम बात हो गई है. बीते कुछ सालों में घरेलू या इंटरनेशनल स्तर पर ऐसा कई बार देखने को मिला है जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है.

लेकिन एक ओवर में 8 छक्के ऐसा पहले कभी नहीं सुना होगा. ऑस्ट्रेलिया के एक डोमेस्टिक प्लेयर ने ऐसा ही अद्भुत कारनामा अंजाम दिया है. सोरेंटो डनक्रेग सीनियर क्लब की तरफ से खेलते हुए बल्लेबाज सैम हैरिसन ने एक ओवर में 8 छक्के जड़ दिए.

सैम हैरिसन ने एक ओवर में लगातार 8 छक्के जड़कर 50 रन कूट डाले. उन्होने नाथन बेनेट ने एक ओवर में यह कारनामा किया. इस ओवर में 2 गेदें नोबॉल रही जिसकी वजह से हैरिसन 2 छक्के ज्यादा लगा सके.

मैच के 39वें ओवर के दौरान यह रिकॉर्ड बना. इन कारनामे के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 39वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और 40वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. जब अंतिम ओवर शुरू हुआ तो वह 80 रन पर था और उसने अंतिम ओवर में 22 रन बनाकर शतक जड़ा.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हमने किसी गेंदबाज को 36 रन से ज्यादा खाते देखा है. न्यूजीलैंड में एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान यह घटना हुई थी, जहां बर्ट वेंस ने एक ओवर में आश्चर्यजनक रूप से 77 रन दिए थे। जो अब तक एक ओवर में दिए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here