Home SPORTS अफ्रीका में फरहान बहरदीन ने की छक्कों की बारिश, आखिरी गेंद पर जीती टीम, टी 20 में उड़े 26 छक्के बने 442 रन

अफ्रीका में फरहान बहरदीन ने की छक्कों की बारिश, आखिरी गेंद पर जीती टीम, टी 20 में उड़े 26 छक्के बने 442 रन

0
अफ्रीका में फरहान बहरदीन ने की छक्कों की बारिश, आखिरी गेंद पर जीती टीम, टी 20 में उड़े 26 छक्के बने 442 रन

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में Knights vs Western Province के बीच खेला गया.

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में Knights की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Western Province के विरुद्ध 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में Knights की टीम की तरफ से रेली रोस्को रोसौव ने 112 रन महज 55 गेंदों पर बना दिए. CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में रेली रोस्को रोसौव ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े.

रेली रोस्को रोसौव के अलावा इनकी तरफ से फरहान बहरदीन ने महज 29 गेंदों पर 04 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 57 रन की आतिशी पारी खेल डाली. नाइट्स की तरफ से संयमन ने 28 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया.

Image

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में Western Province की तरफ से बर्गर ने 1 विकेट, वायने पर्नेल ने एक विकेट और मगिज्मा ने 1 विकेट अर्जित किया.

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Western Province की टीम ने आखिरी ओवर तक लड़ाई की और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाये और इस तरह मुकाबला 4 रन से हार गयी.

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में Western Province की तरफ से वायने पर्नेल ने 29 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 80 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. इनके अलावा जोनाथन बर्ड ने 32 रन, हमजा ने 19 रन, जोरजी ने 21 रन और मगिज्मा ने 22 रन की पारी खेली.

CSA Provincial T20 Cup 2021 के तहत दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में अफ़्रीकी बल्लेबाज रेली रोस्को रोसौव ने टी 20 क्रिकेट 2021 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में बाबर आजम (105 रन) को पीछे छोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here