Home SPORTS T-20 विश्वकप में भारतीय गेंदबाज ने 6 रन देकर झटके 7 विकेट, बचा तुर्की का शर्मनाक रिकॉर्ड, 22 गेंद में जीता मैच

T-20 विश्वकप में भारतीय गेंदबाज ने 6 रन देकर झटके 7 विकेट, बचा तुर्की का शर्मनाक रिकॉर्ड, 22 गेंद में जीता मैच

0
T-20 विश्वकप में भारतीय गेंदबाज ने 6 रन देकर झटके 7 विकेट, बचा तुर्की का शर्मनाक रिकॉर्ड, 22 गेंद में जीता मैच

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं.

यूगांडा के भारतीय मूल के गेंदबाज दिनेश नाकरानी (Dinesh Nakrani) ने अफ्रीका क्वालीफ़ायर (T20 World Cup Qualifier) में लेसोथो के खिलाफ सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट हासिल कर रिकॉर्ड कायम कर दिया.

इसके साथ ही दिनेश ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दीपक चाहर के एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. आपको बता दें सौराष्ट्र के रहने वाले दिनेश ने 2019 में यूगांडा के लिए अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में डेब्यू किया था.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 2019 में बांग्लादेश के विरुद्ध नागपुर में खेले गये मैच में यह कारनामा किया था. इस मैच में दीपक चाहर ने महज 7 रन देकर 6 विकेट अर्जित किये थे. दीपक चाहर ने इस मामले में श्रीलंका के अजंता मेंडिस (6/8) को पीछे छोड़ा था.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक सिर्फ 6 गेंदबाज ही एक पारी में 6 विकेट लेने कर कारनामा कर चुके है. श्रीलंका के रहस्मयी गेंदबाज अजंता मेंडिस ने यह कारनामा दो बार अंजाम दिया है. मैच में दिनेश नाकरानी के घातक गेंदबाजी की बदौलत लेसोथो की टीम 12.4 ओवर में सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी.

आपको बता दें टी 20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का विश्व रिकॉर्ड तुर्की के नाम है. तुर्की की क्रिकेट टीम 2019 में चेक रिपब्लिक के खिलाफ सिर्फ 21 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूगांडा ने बिना विकेट खोये सिर्फ 3.4 ओवर में 98 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत हासिल कर गेंदों के हिसाब से टी20 अंतरराष्ट्रीय की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया की टीम के नाम है जिसने 2019 में तुर्की के खिलाफ 104 गेंद शेष रहते जीत हासिल दर्ज की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here