स्टीव स्मिथ ने मचाया ग़दर, आखिरी ओवर में AUS ने न्यूजीलैंड को रौंदा, गुप्टिल-विलियमसन भी चमके

अबू धाबी के टॉलरेंस ओवल में हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बीच वॉर्म अप मैच खेला गया.

इस वार्म अप मुकाबले में कीवी टीम को आखिरी ओवर में शिकस्त का सामना करना पड़ा. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश इंग्लिश ने 2 चौके जड़कर मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आखिरी ओवरों में एश्टन एगर (Ashton Agar) ने ताबड़तोड़ पारी खेली. वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया के आमंत्रण पर कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 158 रन का स्कोर खड़ा किया.

न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 22 गेंदों अपर 33 रन, मार्टिन गप्टिल ने 30 रन जबकि कप्तान विलियमसन ने 37 रनों का अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज केन रिचर्डसन ने 3 और एडम जाम्पा ने 2 विकेट अर्जित किये.

Image

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम किस शुरुआत बेहद ही खराब रही और डेविड वॉर्नर शून्य पर टीम साउदी के द्वारा आउट हो गये. मिचेल मार्श ने 15 गेंदों पर 24 रन, कप्तान फिंच ने भी 19 गेंदों पर 24 रनों का जबकि स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 35 रन का योगदान दिया.

आखिरी ओवरों में एश्टन एगर ने 18 गेंदों पर 23 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि मिचेल स्टार्क नाबाद 13 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में जोश इंग्लिश ने दो लगातार चौके लगाकर कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

Leave a Comment