ICC Mens T20 World Cup Warm-up Matches, 2021 के तहत इंडिया और इंग्लैंड के बीच वार्मअप मैच खेला जा रहा है.
ICC Mens T20 World Cup Warm-up Matches, 2021 के 12वें वार्मअप मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
भारत के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की जेसन रॉय और बटलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े. जेसन रॉय ने 13 गेंदों पर 17 रन जबकि बटलर ने 13 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली.
इंग्लिश टीम के दोनों बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई. शमी ने बटलर को क्लीन बोल्ड किया जबकि जेसन रॉय को बुमराह के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद शमी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे लिविंगस्टोन को 30 रन के निजी योग पर पवेलियन की राह दिखाई.
बुमराह ने आतिशी बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो को पवेलियन भेजा. विकेट कीपर बल्लेबाज बेयरस्टो ने 36 गेंदों पर 04 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 49 रन की पारी खेली.
राहुल चाहर ने डेविड मलान को 18 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. शमी ने भारत की तरफ से तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये. इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाये.भारत की तरफ से अश्विन ने 04ओवर में 23 रन जबकि चाहर ने 04 ओवर में 43 रन खर्च किये. मोईन अली ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर टीम का स्कोर 188 रन पहुँचाया. मोईन अली महज 20 गेंदों पर 04 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 43 रन की नाबाद पारी खेली.