बौखलाए पाकिस्तानी फैंस ने अब टीम इंडिया की जर्सी पर उठाए सवाल, कह दी ये घटिया बात.
टी20 विश्वकप का आगाज 17 अक्टूबर यानी रविवार से यूएई-ओमान में हो गया. इस विश्वकप से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की एक जर्सी की फोटो वायरल हुई थी जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था.
दरअसल, पाकिस्तान की इस जर्सी में टी20 विश्वकप के लोगों में भारत की जगह यूएई की नाम लिखा था. जिसको लेकर पीसीबी की काफी आलोचना हुई थी. हांलकी, इस जर्सी की अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नही हुई थी.
इस जर्सी में भारत की जगह यूएई का नाम लिखा था. जबकि यह विश्वकप भारत की मेजबानी में यूएई में खेला जा रहा है. ऐसे में जर्सी पर नाम इंडिया लिखा जाना था. पीसीबी ने इसी भूल को सुधार करते हुए दो दिन पहले नई जर्सी जारी की जिसमें इंडिया लिखा हुआ है.
इसके जारी होने के बाद दिन भर पाकिस्तानी फैंस की सोशल मीडिया पर खिंचाई होती रही. जिसके बाद बौखलाए पाक यूजर्स ने भारत की विश्वकप जर्सी को लेकर घटिया बातें शुरू कर दी. ट्वीटर पर एक यूजर ने भारत की नई जर्सी को पाकिस्तान की पुरानी जर्सी की कॉपी बता दिया.
I have noticed that #INDIA Has copied #PAKISTAN Team Jersey style for #T20WorldCup . What do you guys think? #PakistanTeamKit #TeamIndiaJersey #BabarAzam #T20WorldCup2021 pic.twitter.com/Pk3fYQkJN0
— AKKI (@ReportCricket) October 15, 2021
हांलकी, भारतीय फैंस ने इस यूजर की वाट लगा दी. पाकिस्तान की पुरानी जर्सी में सांउड वेव पैटर्न है.
जबकि भारत की नई जर्सी में दिया गया पैटर्न बिलियन यूजर चियर्स को दर्शाता है.