कप्तान उस्मान ख्वाजा तूफानी दोहरे शतक से चूके, 15 छक्के-चौके जड़ मचाई तबाही, टीम ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर

Sheffield Shield 2021-22 के तहत South Australia vs Queensland मुकाबला खेला जा रहा है.

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Queensland की टीम ने 59.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाये. दिग्गज बल्लेबाजों से सजी Queensland की टीम साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी.

Queensland की तरफ से स्ट्रीट ने 22 रन, बर्न्स ने 48 रन, ख्वाजा ने 13 रन और पिएर्सन ने 16 रन बनाए. साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) की तरफ से ब्रेंडन ने 25 रन देकर 3 विकेट, वोराल ने 49 रन देकर ४ विकेट जबकि mcandrew ने 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किये

जवाब में साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) की टीम ने हंट के 37 रन, ट्रेविस हेड के 55 रन, निएल्सेन ले 71 रन और Mcandrew के 39 रन की मदद से 280 रन बनाये. दूसरी पारी में Queensland के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

खासकर कप्तान उस्मान ख्वाजा ने मैराथन पारी खेली. कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 294 गेंदों पर 14 चौका और 1 सिक्स जड़ते हुए 174 रन की पारी खेली. रेनशॉ ने 95 गेंदों पर 41 रन जबकि पिर्सन ने 155 गेंदों पर 18 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 132 रन की पारी खेली.

Image

Queensland ने दूसरी पारी में 139 ओवर में 7 विकेट खोकर 451 रन पर पारी घोषित की. टी ब्रेक तक साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia)की टीम ने 3 विकेट खोकर १३५ रन बना लिए थे.

जीत के लिए अभी साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) की टीम को 189 रन की जरूरत थी. इ दौरान ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी क्रीज पर मौजदू थे.

Leave a Comment