खेल का मैदान हो या फिर कोई और फील्ड किसी भी व्यक्ति के लिए उसका लम्बा कद प्लस प्वाइँट साबित होता है.
क्रिकेट में लम्बे कद का महत्व काफी ज्यादा है. लम्बे कद का गेंदबाज बल्लेबाज पर आसानी से एक तरह का मनोवैज्ञानिक दबाव बना देता है. इसी तरह लम्बे कद का बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज पर हावी हो सकता है. क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनके लम्बे कद ने उन्हे उनके खेल से अलग एक पहचान दी है. इस लेख में हम जानेंगे कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो लम्बाई में आम खिलाड़ियों से अलग थे.
काइल जैमीसन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की लंबाई 6 फीट और 8 इंच है. वर्तमान में जैमीसन न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में से एक हैं. डेब्यू टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, भारत का एक दिग्गज भी शामिल
जोएल गार्नर
वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोएल गार्नर की लम्बाई 6 फीट 8 इंच थी. गार्नर अपनी लंबाई का फायदा गेंदबाजी में उठाते थे, गार्नर को गेंदबाजी के दौरान उनके लंबाई होने का फायदा मिलता था और बल्लेबाजों पर हर समय बाउंसर का उपयोग करने में सफल रहते थे. इनके तेज बाउंसर और योर्कर बल्लेबाजों के लिए काल बन जाते थे. जोएल गार्नर को ‘बिग बर्ड’ के नाम से भी जाना जाता था.
मोहम्मद इरफान
ब्रूस रीड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबे खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रूस रीड थे. उनकी लंबाई 6 फीट 8 इंच की थी. बता दें कि रीड भारतीय क्रिकेट में गेंदबाजी कोच की भूमिका में भी रह चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज अपने जमाने में बाउंसर गेंद डालने के लिए जाना जाता था. उनकी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होता था.
पीटर जॉर्ज
पीटर जॉर्ज भी ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज था. इनकी लंबाई 6 फीट 8 इंच की है. बता दें कि साल 2010 में भारत के खिलाफ ही जॉर्ज ने डेब्यू किया था लेकिन बाद में फिर दोबारा कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए थे.
कर्टली एम्ब्रोज़
वेस्टइंजीज के तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोज़ के बारे में कौन नहीं जानता हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट में एम्ब्रोज़ का मुकाम काफी ऊंचा है. वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज की लंबाई 6 फुट 7.9 इंच की है.
क्रिस ट्रेमलेट
इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट की लंबाई 6 फीट 7 इंच है, अपने करियर में ट्रेमलेट ने 12 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 53 विकेट लेने में सफल रहे थे. इसके अलावा 15 वनडे में 15 विकेट अपने नाम करने में यह गेंदबाज रहे थे. अपनी लंबाई का फायदा इन्होंने भी खूब उठाया है.पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद मुदस्सर की लंबाई 7 फुट 6 इंच हैं, यदि यह क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री करने में सफल रहता है तो मुदस्सर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे लंबे खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक मुदस्सर का सफर पीएसएल तक रहा है. मोहम्मद मुदस्सर एक स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन इस समय तक इस खिलाड़़ी की उम्र 40 साल हो गई है जिससे अब पाकिस्तान के लिए इनका खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है.