32 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल की लगी लॉटरी, पर्पल कैप सहित मिले इतने सारे अवार्ड, पैसे की हुई बारिश.

32 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल की लगी लॉटरी, पर्पल कैप सहित मिले इतने सारे अवार्ड, पैसे की हुई बारिश.

आईपीएल 2021 के निर्णायक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. यह चौथा मौका है जब सीएसके ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. इसे पहले टीम 2010,2011, 2018 में विनर रही है.

आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही हो लेकिन टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर्पल कैप जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होने पूरे सीजन में 15 मैच खेलकर 32 विकेट हासिल किए.

हर्षल को पर्पल कैप के रूप में 10 लाख की राशि प्रदान की गई. उन्हे मैन ऑफ द सीरीज़, गेमचेंजर ऑफ द सीजन और मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला. जिसके तहत उन्हे दस-दस लाख रूपये की धनराशि मिली.IPL 2021: After years of obscurity, Harshal Patel is owning the stage and  RCB are reaping

हर्षल पटेल को इतने सारे अवार्ड और धनराशि तो मिली ही साथ ही उन्हे टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया के साथ नेट बॉलर के रूप में जगह भी मिली है. पटेल आईपीएल में पर्पल कैप हासिल करने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर हैं.

उन्होने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. ब्रावो ने 2015 के सीजन में 32 विकेट लेने का कारनामा किया था.

Leave a Comment