चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल मुकाबले में 27 रनों से हरा कर आईपीएल 2021 अपने नाम किया.
आपको बता दें चेन्नई सुपर किंग्स की ये आईपीएल की चौथी ट्रॉफी है. फाइनल मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में 193 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 165 के स्कोर रन ही बना पाई और मुकाबला 27 रनों से हार गयी.
हालांकि हार के बाद भी KKR और उसके खिलाड़ियों को खूब पैसा मिला. आइये देखें किसे कितनी धनराशी हासिल हुई- उपविजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को इनाम के तौर पर 12 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशी प्रदान की गयी.फाइनल मैच के दौरान KKR के वेंकटेश अय्यर को Cred Power Player of the season का अवार्ड और 10 लाख का चेक हासिल हुआ. इसके अलावा अय्यर को Cred Power Player of The Match (1 लाख रुपए) का पुरस्कार भी मिला.
अय्यर को फ़ाइनल मैच के दौरान Unacademy Let’s Crack it Sixes award का अवार्ड के तौर पर एक लाख रुपए की धनराशी हासिल हुई.
विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो को फाइनल मैच में Super Striker of the season award मिला और इसके तहत इनको 1 लाख की धनराशी पप्राप्त हुई.
मैन ऑफ द फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डू प्लेसीर हे जिन्होंने 59 गेंदों में 86 रन, 7 चौके और 3 छक्के (चेन्नई सुपर किंग्स) बनाये. ऑरेंज कैप का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड, 16 मैचों में 635 रन (चेन्नई सुपर किंग्स) को मिला.
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के जडेजा को Perfect Catch of The Match का पुरस्कार मिला. फाइनल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के उथप्पा को Super Striker Of The Match award दिया गया.
चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेसिस को फाइनल मैच में Gamechanger of The Match award दिया गया. अर्द्धशतक जड़ने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेसिस को Most Valuable Asset of The Match award मिला.
चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर को Vivo Perfect Catch of the Season का अवार्ड मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रावो को Gamechanger of The Season award का पुरस्कार मिला और उथप्पा को Unacademy Let’s Crack it Sixes award दिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रावो को Purple Cap during the final मिली और 10 लाख रुपए की धनराशी हासिल हुई.
Orange cap चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज को मिली और साथ में 10 लाख का चेक दिया गया. Upstox most Valuable player का अवार्ड चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रावो को मिला. धोनी को चैम्पियन ट्रॉफी और 20 लाख रुपए का चेक सौंपा गया.