Home SPORTS ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, गोल्ड मेडल के लिए नीरज और नदीम ठोकेगें ताल

ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, गोल्ड मेडल के लिए नीरज और नदीम ठोकेगें ताल

0
ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, गोल्ड मेडल के लिए नीरज और नदीम ठोकेगें ताल

भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के प्रतिद्वंदी देश माने जाते हैं.

दोनो देशों के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच तो वर्ल्ड फेमस होते हैं ही साथ ही दूसरे खेलों में भी रोमांच कम नहीं रहता है. और इत्तेफाक से दोनो देशों के फैंस को वो रोमांच ओलम्पिंक में भी देखने को मिल गया है.Tokyo Olympics Indias Neeraj Chopra and Pakistans Arshad Nadeem Javelin Throw Final जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा के सामने पाकिस्तान के अरशद नदीम


टोक्यों में खेले जा रहे ओलंपिक 2020 में 7 अगस्त को गोल्ड मेडल के लिए भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी ताल ठोकेगें. जैवलीन थ्रो के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा ने जगह बनाई साथ ही पाकिस्तान के अरशद नदीम भी टॉप 12 में रहे हैं. कमाल की बात यह है कि दोनों थ्रोअर ने अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया.

भारत के नीरज ने उन्होंने 86.65 मीटर का भाला फेंककर फाइनल में प्रवेश किया तो वहीं पाकिस्ता ने नदीन 85.64 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अरशद पहले क्रिकेट खेला करते थे लेकिन उन्होंने नीरज से प्रेरणा लेकर जैवलीन को अपनाया. उन्होंने 2018 में कहा भी था कि वह भारतीय सुपरस्टार से प्रेरणा लेते हैं। उस इवेंट में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here