Home SPORTS टी 20 वर्ल्डकप में आयरलैंड के बल्लेबाज ने जड़े 8 छक्के, तूफानी शतक से चूके, बांग्लादेश को रौंदा

टी 20 वर्ल्डकप में आयरलैंड के बल्लेबाज ने जड़े 8 छक्के, तूफानी शतक से चूके, बांग्लादेश को रौंदा

0
टी 20 वर्ल्डकप में आयरलैंड के बल्लेबाज ने जड़े 8 छक्के, तूफानी शतक से चूके, बांग्लादेश को रौंदा

बांग्लादेशी टीम को T20 World Cup 2021 के वॉर्मअप मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराने वाली बांग्लादेश की टीम को अबु धाबी में खेले वॉर्मअप मैच में आयरलैंड की टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी. वार्मअप मुकाबले में आयरलैंड ने बांग्लादेश को 33 रनों से शिकस्त दी.

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 3 विकेट पर 177 रन बनाए. वॉर्मअप मैच में आयरलैंड टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड को तेज शुरुआत दी और 5 चौकों की मदद से महज 16 गेंदों में 22 रन की पारी खेली.

Image

आयरलैंड के कप्तान एंडी बल्बिरनी ने 25 रनों की अहम पारी खेली. बांग्लादेशी गेंदबाजों की असली परीक्षा गैरेथ डेलानी ने ली. आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए.

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने छक्के-चौकों से ही 60 रन बना डाले. पहले गेंदबाजी कर रही बांग्लादेश की टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. तसकीन अहमद, मेहदी हसन के अलावा अन्य 3 गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाये.

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले मुस्तिफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 40 रन खर्च किये. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 144 रन पर पवेलियन लौट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद नईम 3 और कप्तान लिट्टन दास 1 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने महज 4 रन बनाए. सौम्य सरकार ने अच्छे हाथ दिखाते हुए 37 रनों की पारी खेली. नरुल हसन ने भी 38 रन बनाए. हालांकि आयरिश गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की पूरी टीम 144 रनों पर सिमट गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here