जाते-जाते आवेश खान के नाम दर्ज हो गया महारिकॉर्ड, टूटा 14 साल का मिथक, पठान-जहीर को पछाड़ा

आवेश खान ऐसा करने वाले दिल्ली कैपिटल के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

बुद्धवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 विकेट से शिकस्त के बाद दिल्ली कैपिटल का आईपीएल खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. इससे पहले 2020 के सीजन में दिल्ली की टीम ने फाइनल में जाकर मैच गंवाया था.

दिल्ली की टीम भले ही आईपीएल से बाहर हो गई लेकिन टीम के तेज़ गेंदबाज आवेश खान ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. आवेश खान ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन देकर 1 विकेट लिया. जिसके बाद इस सीजन में उनके विकट की संख्या 23 से बढ़कर 24 हो गई.

आवेश ने 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. वह इस सीजन में हर्षल पटेल (32 विकेट) के बाद दूसरे सबसे बड़े विकेटटेकर गेंदबाज रहे हैं. आवेश खान दिल्ली कैपिटल (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स) के 14 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

उन्होने उमेश यादव (19 विकेट), इरफान पठान (13 विकेट) और जहीर खान (11 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. यह पहला मौका है जब दिल्ली कैपिटल के किसी भारतीय गेंदबाज ने एक सीजन में 20 से अधिक विकेट लिए हैं.

दिल्ली कैपिटल की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने रिकॉर्ड रबाडा के नाम है. उन्होने 2020 में 17 मैचों में 30 विकेट लिए थे.

Leave a Comment