Home SPORTS पहली बार किसी अरब देश में खेला जायेगा फीफा विश्वकप, 92 साल के इतिहास में होगा सबसे बड़ा आयोजन

पहली बार किसी अरब देश में खेला जायेगा फीफा विश्वकप, 92 साल के इतिहास में होगा सबसे बड़ा आयोजन

0
पहली बार किसी अरब देश में खेला जायेगा फीफा विश्वकप,  92 साल के इतिहास में होगा सबसे बड़ा आयोजन

साल 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप का आयोजन कतर में होने वाला है. इसके लिए तैयारियां ज़ोरो पर हैं.

यह पहला मौका है जब फुटबाल के सबसे बड़े इवेंट को आयोजन किसी अरब देश या किसी मुस्लिम देश में हो रहा है. ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर काफू का कहना है कि कतर में आयोजित होने वाला 2022 विश्व कप इतिहास सबसे बड़े आयोजनों में से एक होगा.

काफू ब्राजील के जाने माने फुटबालर रहे हैं. उनकी कप्तानी में ब्राजील ने 1994 और 2002 में विश्व कप जीता था. यह दूसरा मौका है जब एशिया महाद्वीप में फुटबाल विश्वकप का आयोजन होगा. इससे पहले 2002 में जापान और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया था.

फीफा विश्व कप की शुरूआत 1930 में हुई थी. पहली बार इसका आय़ोजन उरूग्वे में हुआ था. अब तक यब 22 बार खेला जा चुका है. पिछली बार 2018 में इसका आयोजन रूस में हुआ था.

कतर में विश्व कप के लिए स्टेडियम निर्माण और सुविधाओं के मामले में उनके द्वारा की गई प्रगति की और भी इशारा किया गया है.बता दे कि कतर विरासत के एम्बेसडर ने क़तर की सर्वोच्च समिति से कहा है कि महामारी से पहले मेरी पिछली यात्रा के बाद से ही कतर बहुत ज्यादा बदल भी गया है. हर साल देश

इतनी तेज गति से आगे बढ़ता है कि यह एक नए शहर या फर देश का दौरा करने जैसा ही है.इसमे वह अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए लगभग ही तैयार है. उन्होंने आगे कहा है कि मुझे इस बात का वुश्वास है कि यह इतिहास में सबसे महान विश्व कप मेसे एक ही होगा इसके अलावा काफू ने इस बात का भी दावा किया है कि ब्राजील बहुत ही ज्यादा और बेहतर प्रदर्शन कर सकता है नेमार के नेतृत्व वाली एक टीम उनके द्वारा जीते विश्व कप के 20 साल बाद फिर से चेम्पियन भी बन सकती है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here