23 विकेट लेने वाले आवेश खान की बदली किस्मत, वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में मिली जगह

23 विकेट लेने वाले आवेश खान को मिला बड़ा ईनाम, वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में मिली जगह.

दिल्ली कैपिटल के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आईपीएल के इस सीजन में बेहद प्रभावित किया है. उन्होने अब तक 15 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं. आवेश खान को जल्द ही इस शानदार प्रदर्शन का बड़ा ईनाम मिल सकता है.

आवेश खान को आईपीएल के बाद टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया के साथ यूएई में ही रूकने के लिए कहा गया है. उन्हे नेट गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हे स्टैंडबाई खिलाड़ी की जगह मिल सकती है.

जम्मू-कश्मीर उमरान मलिक के बाद आवेश खान दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हे नेट बॉलर के रूप में टीम से जोड़ा गया है. 24 साल के आवेश खान ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है.

आवेश खान सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में हर्षल पटेल (32 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. सूत्र ने कहा, ‘आवेश 142 से 145 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी करता है. सपाट पिचों से भी अच्छा उछाल हासिल करता है और पिछले कुछ समय से सहयोगी स्टाफ की नजर उस पर है.’ आवेश टेस्ट टीम के साथ स्टैंडबाई के रूप में इंग्लैंड भी गए थे, लेकिन काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में फ्रेक्चर के कारण उन्हें दौरे के बीच से वापस लौटना पड़ा था.

आवेश खान के अलावा केकेआर के ऑलरांउडर वेंकटेश अय्यर को भी यूएई में रूकने के लिए कहा गया है. अय्यर ने 8 मैच में 38 की औसत से 265 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 123 का है. इसके अलावा वे 3 विकेट भी ले चुके हैं.

Leave a Comment