इंग्लैंड में आयोजित ‘द हंड्रेड’ मेन्स कॉम्पटिशन के 18वें मुकाबले में बर्मिंघम फोएनिक्स ने ओवल इन्विंसिबल्स को 4 विकेट से हरा दिया.
हाईस्कोरिंग रहे इस मुकाबले में बर्मिंघम की जीत के हीरो रहे कप्तान मोईन तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ओवल के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली. उन्होने 26 गेंदो पर 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए. इस दौरान मोईन ने लगातार 3 गेंदो पर छक्के लगाकर हैट्रिक बना डाली.
मोईन ने पारी की 64 और 65वीं गेंद करने आए सैंम कुरैन पर लगातार 2 छक्के लगाए. 66वें गेंद पर गेंदबाजी करने आए वेस्टइंडीज के स्टार सुनील नरेन को भी मोइन अली ने नहीं बख्शा और लेग साइड में एक शानदार छक्का जमाया.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल की टीम ने कॉलिन इंग्राम के शानदार 81 रनों की मदद से निर्धारित 100 गेंदों में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम की टीम के लिए मोइन अली के अलावा विल स्मिड ने 28 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. क्रिश बेंजामिन ने भी 16 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा ओपनर फिन एलन ने 9 गेंदों में 23 रनों की तूफानी पारी खेली.
https://twitter.com/kaustats/status/1423092612563537925
इस मैच में 4 विकेट से जीत के साथ ही बर्मिंघम की टीम पॉइँट टेबल में सबसे ऊपर पहले स्थान पर आ गई है. उसके 5 मैचों में 3 जीत के साथ ही 6 अँक हो गए हैं. इतने ही अंक 4 मैंचो में ट्रेंट रॉक की टीम के हैं. लेकिन बर्मिघम का रन रेट उससे बेहतर है.