पाक में आई शरजील खान की सुनामी, 17 छक्के-चौके जड़ ठोका सबसे तेज शतक, तोड़ा बाबर-गेल का रिकॉर्ड

नेशनल टी 20 लीग का 24वां मैच Sindh vs Southern Punjab के बीच खेला गया.

कल खेले गये इस मैच में Sindh की टीम ने Southern Punjab की टीम को 45 रन से शिकस्त दी. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sindh की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाये.

सिंध की तरफ से शरजील खान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 13 चौके और 04 छक्के जड़ते हुए 101 रन की पारी खेली. इनके अलावा शान मसूद ने 22 रन , शकील ने 26 रन और अनवर अली ने 17 रन की आतिशी पारी खेली.

Southern Punjab की तरफ से आमेर यामीन ने 1 विकेट, नसीम शाह और इमरान ने दो-दो विकेट जबकि एक विकेट जिया उल हक़ ने भी अर्जित किया. विशाल लक्ष्य का पीछे करने उतरी Southern Punjab की टीम 18.5 ओवर में 151 रन पर पवेलियन लौट गयी.

Image

Sindh के गेंदबाजों के सामने Southern Punjab का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला सका. Southern Punjab की तरफ से तय्यब ताहिर ने 32 रन और मोहम्मद इमरान ने 29 रन जबकि सलमान ने 21 रन की पारी खेली.

सिंध की तरफ से सोहेल खान ने 18 रन देकर 1 विकेट, रुम्मान रईस ने हैट्रिक लेकर 23 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं अजीज-जाहिद और अनवर अली को 2-2 विकेट हासिल हुए.

शरजील खान ने नेशनल टी 20 कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बाबर आजम (286 रन) को पीछे छोड़ा. वहीं टी 20 में इस वर्ष सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शरजील ने गेल (692 रन) को पीछे छोड़ा.

Leave a Comment