Home Uncategorized VIDEO:शमी-बुमराह की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, सिराज-शार्दुल का धमाल, पहले दिन टूटे कई महारिकॉर्ड

VIDEO:शमी-बुमराह की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, सिराज-शार्दुल का धमाल, पहले दिन टूटे कई महारिकॉर्ड

0
VIDEO:शमी-बुमराह की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, सिराज-शार्दुल का धमाल, पहले दिन टूटे कई महारिकॉर्ड

नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है.

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि इंग्लैंड की टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ और पहले दिन इंग्लैंड की टीम 183 रन पर aऑल आउट हो गयी. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को सस्ते में समेट दिया.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण शमी, सिराज और बुमराह व शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम शुरुआत खराब रही और बर्न्स बिना रन बनाये बुमराह की गेंद पर आउट हो गये. बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक ४ विकेट हासिल किये.

इसके बाद सिराज ने जैक क्रवले को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार साझेदारी निभाई. शमी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए सिबले, बेयरस्टो और डेनियल लोरेन्स की आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 108 गेंदों पर 11 चौके जड़ते हुए सबसे अधिक 64 रन बनाये. भारत की तरफ से शमी और बुमराह ने सबसे अधिक क्रमशः 3 व 4 विकेट हासिल किये.

इंग्लैंड की पूरी टीम 183 रन पर सिमट गयी. ठाकुर ने दो विकेट जबकि सिराज ने एक विकेट हासिल किया. भारतीय टीम के इस मैच में बढ़त हासिल करने का अब बेहतरीन अवसर हैं.

पहले दिन टूटे कई रिकॉर्ड

1- आपको बता दें भारत की तरफ से इस वर्ष सबसे अधिक टेस्ट विकेट अश्विन(38 विकेट) ने अर्जित किये हैं. सिराज ने इस वर्ष सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में राशिद खान और पैट कमिंस (11-11 विकेट) को पीछे छोड़ा.

2- रूट ने इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कुक (15,737 रन) को पीछे छोड़ा.

3- भारत ने तीसरे सब कम स्कोर पर विपक्षी टीम को टेस्ट मैच के पहले दिन आउट किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here