आईपीएल 2021 के 53वें मैच में पंजाब ने 6 विकेट से जीत हासिल की.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 134 रन बनाये. पंजाब की टीम ने 13 ओवर में 04 विकेट खोकर 139 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से फाफ डुप्लेसिस के सबसे अधिक 76 रनों की पारी खेली.
वहीं इनके अलावा चेन्नई का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. ऋतुराज गायकवाड़ ने 12 रन, धोनी ने 12 रन और जडेजा ने 15 रन की पारी खेली. पंजाब की तरफ से शमी से 04 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट, अर्शदीप ने 35 रन देकर 2 विकेट और क्रिस जॉर्डन ने 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल की 98 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर महज 13 ओवर में ही हासिल कर लिया. 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर राहुल ने सिक्स लगाकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई.
पंजाब के कप्तान ने अपनी पारी 98 रन की पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने लगातार तीसरी हार झेली है. वहीं पंजाब ने 14 मैचों में 6वीं जीत हासिल कर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी संभावना को जीवित रखा है.
कप्तान राहुल 98 रन की पारी खेलकर आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के और सर्वाधिक बार 50 रन से अधिक की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. पंजाब की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 से अधिक छक्के जड़ने के मामले में राहुल ने गेल (8 बार) को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है.