Home SPORTS शोएब मलिक ने रचा इतिहास, सबसे तेज़ 11 हज़ार रन का बनाया रिकॉर्ड, बने एशिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

शोएब मलिक ने रचा इतिहास, सबसे तेज़ 11 हज़ार रन का बनाया रिकॉर्ड, बने एशिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

0
शोएब मलिक ने रचा इतिहास, सबसे तेज़ 11 हज़ार रन का बनाया रिकॉर्ड, बने एशिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

शोएब मलिक ने कीरेन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने गुरूवार को घरेलू टी20 टूर्नामेंट नेशनल कप में बल्लेबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. वह टी-20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पहले एशियाई और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

39 साल के मलिन ने सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए साउदर्न पंजाब के खिलाफ 26 रनों की पारी खेलते हुए मुकाम हासिल किया. मलिक ने इस दौरान में 24 गेंदों का सामना करके हुए एक चौके और एक छक्का लगाया.

शोएब मलिक को इस मैच से पहले अपने 11000 टी-20 रन पूरे करन के लिए 12 रनों की दरकार थी. उन्होने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 441 मैच और 412 पारीयां खेलीं.

मलिक इसके साथ ही वह टी-20 में सबसे तेज 11000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने 491 पारियों में यह कारनामा किया था. क्रिस गेल ने सबसे तेज 314 पारियों में 11000 टी-20 रन बनाए थे.

बता दें कि मलिक टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों मे शुमार हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. हालांकि मलिक को इस महीने यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here