43 साल के हुए ज़हीर खान, आज भी नहीं टूटे हैं ‘स्विंग किंग’ के ये 7 अद्भुत रिकॉर्ड, 21 साल से है अटूट

स्विंग किंग के नाम से मशहूर पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज ज़हीर खान आज 43 साल के हो गए हैं.

जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र में हुआ था. जहीर खान लगभग एक दशक तक भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य रहे. वह कपिल देव के बाद टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज माने जाते हैं.

जहीर खान ने 2011 में विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इससे पहले 2003 विश्वकप में भी उन्होने उम्दा गेंदबाजी की थी. जहीर खान के नाम कई शानदार रिकॉर्ड रहे हैं. आईए जानते हैं कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में.

https://twitter.com/BCCI/status/1048813981471670272?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1048813981471670272%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fsports-hindi%2Fzaheer-khan-birthday-special-made-many-international-records-3368274%2F

 

1- ज़हीर खान ने 2011 विश्वकप में 21 विकेट लिए थे. वह एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. 2- इसी विश्वकप में उन्हे गोल्डन बॉल का अवार्ड मिला था. इसे हासिल करने वाले वह एकमात्र भारतीय हैं.

3- जहीर खान ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते सबसे ज्यादा टेस्ट स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने इस दौरान 75 रन बनाए थे. इस मैच में वह सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और इस जोड़ी ने 133 रन बनाए, जो भारत के लिए दसवें विकेट के लिए एक नया रिकॉर्ड है.

4- जहीर खान ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान वनडे क्रिकेट में एक ही ओवर में लगातार चार छक्के जड़े हैं. जोधपुर में सन 2000 में उन्होंने हेनरी ओलंगा की गेंदों पर चार छक्के जड़े थे. वनडे क्रिकेट के अंतिम ओवर में ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं. इस ओवर में उन्होंने 27 रन बनाए जो एक भारतीय रिकॉर्ड है.

5- जहीर खान एक पूरे सीजन में किसी भी आईपीएल टीम की कप्तानी करने वाले एकमात्र भारतीय तेज़ गेंदबाज हैं. उन्हे 2016 और 2017 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 23 मैचों में कप्तानी की.

6- जहीर खान और ग्रीम स्मिथ का आमना-सामना कुल 25 बार हुआ, इसमें अकेले जहीर ने ग्रीम स्मिथ को 13 बार आउट किया. अकेले 10 टेस्ट पारियों में ग्रीम स्मिथ को जहीर ने आउट किया. इसके अलावा जहीर ने कुमार संगकार को 11 बार, सनथ जयसूर्या और मैथ्यू हेडन को कुल 10-10 बार आउट किया.

7- जहीर खान ऐसे इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होने टेस्ट में 300, वनडे में 200 और आईपीएल में 100 विकेट लिए हैं.

Leave a Comment