Home SPORTS 153 की रफ्तार से गेंद फेंककर रचा इतिहास, लोग कर रहे हैं वकार युनुस से तुलना, VIDEO देख रह जायेंगे दंग

153 की रफ्तार से गेंद फेंककर रचा इतिहास, लोग कर रहे हैं वकार युनुस से तुलना, VIDEO देख रह जायेंगे दंग

0
153 की रफ्तार से गेंद फेंककर रचा इतिहास, लोग कर रहे हैं वकार युनुस से तुलना, VIDEO देख रह जायेंगे दंग

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी रफ्तार से कहर ढा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने सिर्फ दो आईपीएल मैच खेले हैं लेकिन अपनी गति से सभी का दिल जीत लिया है.

उमरान ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 152.95 की रफ्तार से गेंद फेंक कर इतिहास रच दिया. वह आईपीएल के इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा आईपीएल इतिहास में भारत की तरफ से सबसे तेज फेंकने का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम हो गया है.

उमरान मलिक की तुलना अब वकार युनुस की जा रही है. ट्वीटर पर वायरल एक विडियों में दोनो ही गेंदबाजों का एक्शन दिखाया गया है. जो कि बिल्कुल एक जैसा नजर आ रहा है.

https://twitter.com/pratheek_0/status/1445816281664421893?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1445816281664421893%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fcricket-umran-malik-bowls-fastest-ball-of-ipl-2021his-run-up-action-resembles-of-waqar-younis-style-3784461.html

सनराइजर्स की तरफ से आईपीएल के डेब्‍यू मैच में उनकी 24 में से 11 गेंदों की रफ्तार 145 किलोमीटर से अधिक थी. उमरान को भले ही कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 4 ओवर में कुल 27 रन ही दिए. बैंगलोर की खिलाफ उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई. मलिक ने चार ओवर में 21 रन देकर श्रीकर भरत का विकेट झटका और हैदराबाद की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज रहे.

भारत के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत का मानना ​​है कि इस युवा खिलाड़ी को ‘शानदार तेज गेंदबाज’ के रूप में ढाला जा सकता है. अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चीका’ पर श्रीकांत ने कहा, “मलिक का रन-अप उन्हें पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस की याद दिलाता है. उमरान के सामने नितीश राणा ने संघर्ष किया. केकेआर की बल्लेबाजी की कुछ कमजोरियां उजागर हुईं.”

उमरान मलिक ने टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए किया था. मलिक को केकेआर के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के स्थान पर हैदराबाद की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here